चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड के पुखरिया गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में विगत 4 माह अक्टूबर 2024,नवंबर 2024,जनवरी 2025 एवं फरवरी 2025 का अनाज डीलर परशुराम गोप के द्वारा राशन नहीं वितरण किए जाने के मामले की शिकायत जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से की।
साथ ही मझगांव प्रखंड के अधिकारी पंचायत के अधिकारी गांव से उड़ीसा सीमा तक आर०ई०ओ विभाग के माध्यम से निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ता में अनियमितता बरते जाने के मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी को अवगत कराया और मांग रखी कि, इस सड़क के गुणवत्ता की जांच कराई जाए ताकि सड़क में हो रही अनियमितता पर अंकुश लगाया जा सके ताकि सड़क के निर्माण में सुधार हो सके।उपायुक्त महोदय ने आश्वस्त किया कि दोनों शिकायतों की जांच कराई जाएगी।
मौके पर रवि पिंगुआ, सुभाष गोप, हरी गोप, रमेश गोप, मार्शल पिंगुआ, बसनी गोप, पोयतो महाराणा, लक्ष्मी गोप, गंगाधर गोप, संदीप पिंगुआ, दुर्योधन गोप, आदि उपस्थित थे।