रांची: तमाड़ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीडीओ द्वारा पीडीएस दुकानदारों से कमीशन मांगने की शिकायत मिलने के बाद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों से कमीशन मांगा था, जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बीडीओ के गिरफ्तार होने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल, एसीबी पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम है।