Chaibasa: अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25; नजदीकी मुकाबले में धनबाद ने सिमडेगा को हराया


चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज धनबाद ने एक नजदीकी मुकाबले में सिमडेगा को तीन विकेट से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में धनबाद की ये लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ धनबाद टीम की दो मैचों में दो जीत के साथ कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है तथा इसके सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सिमडेगा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 36.3 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गई। सिमडेगा की ओर से माही आन्या ने चार चौके की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए। ज्योति कुमारी ने 23 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज आरुषि गोडियाल ने 22 रनों की पारी खेली। धनबाद की ओर से वृष्टि कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर पाँच खिलाड़ियों को चलता किया। अंकिता मौर्या ने दो विकेट हासिल किए जबकि तीन खिलाड़ी रन आउट के शिकार हुए। 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने 21 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आयी बबली कुमारी ने नौ चौके की सहायता से 47 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार बनी। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान अयेशा अली ने 21 तथा प्रतिमा कुमारी ने 12 रनों का योगदान दिया। सिमडेगा की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर छः खिलाड़ियों को चलता किया पर टीम को जीत नहीं दिला पाई। 

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैच के लाइजनिंग आफिसर शंभू शरण ने धनबाद की बबली कुमारी को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post