Chaibasa: झारखंड के 17 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष केरल पहुंचे, केरल के विकास मॉडल को देखेंगे जनप्रतिनिधि

गांव और ग्रामीणों का विकास रचनात्मक और सकारात्मक तरीके से होगा: लक्ष्मी सुरेन


चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखण्ड राज्य के 17 जिला परिषद अध्यक्षो जिसमें प.सिंहभूम, खूँटी, गुमला, लोहरदग्गा, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हज़ारीबाग, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गढ़वा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ का केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन केरल में 3 दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण किया जा रहा है।

शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने जनप्रतिनिधि मण्डल जा रहे है। इस दौरान सभी जिला परिषद अध्यक्ष जनप्रतिनिधि केरल के पंचायती व्यवस्था से रूबरू होगें। साथ ही भ्रमण टीम केरल के एक ग्राम पंचायत और एक जिला परिषद का दौरा कर फण्ड, फंक्शन और फंक्शनरीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर समझ विकसित करेंगें।

पo सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल है। लक्ष्मी सुरेन ने बताया कि केरल शिक्षित और विकसित राज्य है और गांव ग्रामीणों का विकास काफी रचनात्मक और सकारात्मक तरीके से किया गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post