चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह और झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने उपरोक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का दौरा किया और परिवार जनों और अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली तथा सचिव श्री सिंह ने प्राधिकार की ओर से परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है, उन्होंने परिजनों से और ग्रामीणों से सीधी वार्ता की।
ज्ञात हो कि प्राधिकार और आयोग विशेष रूप से बालकों और महिलाओं से संबंधित मामलों में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हैं और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहायता प्रदान करने की अनुशंसा करते हैं, साथ ही परिवार को विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर प्राधिकार के माध्यम से उन्हें विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
बाल संरक्षण आयोग विशेष रूप से बच्चों से संबंधित मामलों में संज्ञान लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करते हैं। उक्त मौके पर पी एल वी प्रमिला पात्रा और संजय निषाद भी उपस्थित थे।