Chaibasa Breaking IED Blast: सारंडा में आईईडी विस्फोट, CRPF 134 ए बटालियन के एसआई सुधीर कुमार घायल


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूमजिला अंतर्गत एशिया के सबसे घने जंगल कहे जाने वाले सारंडा में एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है, जिसमें सीआरपिएफ 134 ए बटालियन के एसआई सुधीर कुमार घायल हो गया है। घायल पदाधिकारी को बेहतर ईलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है।

बताया जाता है कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें एक जवान को गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है।

ज्ञात हो कि सारंडा वन क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं। उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का सा प्रहार होते ही विस्फोट हो जाता है। इन विस्फोट अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है, तोहोते ही विस्फोट हो जाता है। इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है, तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे हैं।

हालांकि पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है, जहां एक से बढ़कर एक भारी संख्या में विस्फोटक व अन्य समान मिले हैं। अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। गृह मंत्रालय ने भी माना है कि अब झारखंड में नक्सली सिर्फ सारंडा वन क्षेत्र में ही बच गए हैं, इसलिए इनका पूरी तरह सफाया करना जरूरी है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post