West Singhbhum: अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तौहीद आलम ने शिक्षा विभाग की खामियों की जांच की मांग की


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षा विभाग में अनियमितताओं और कमीशनखोरी की सूचना पर अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष तौहीद आलम ने आठ बिन्दुओं पर जाँच की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रतिवेदन सौंपा। ज्ञात हो कि कुछ विश्वस्त सूत्रों के हवाले से ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंडों में स्थित प्रखण्ड संसाधन केंद्रों में सरकारी राशि का बंदरबाँट किया गया है। मुख्य रूप से चाईबासा, चक्रधरपुर और मनोहरपुर प्रखण्ड में सरकारी राशि का दुरूपयोग की सूचना प्राप्त हुई है। 

झारखंड सरकार द्वारा प्रति वर्ष छात्रों के लिए पोषाक, जूते, स्कूल किट, डेस्क बेंच आदि के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इनके लिए प्रखण्ड स्तर पर मौजूद वेंडरों से ही माल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है, कि एक या दो वेंडर ही पूरे प्रखण्ड के विद्यालयों में आपूर्ति करते हैं जबकि अन्य वेंडरों को कोई मौका नहीं दिया जाता है। किस वेंडर को आपूर्ति का आदेश दिया जाए इसके लिए कोई पारदर्शी तरीका भी अपनाया नहीं जाता। जो वेंडर जितना अधिक कमीशन देता है उसे ही मौका दिया जाता है। 

चक्रधरपुर और चाईबासा में वेंडरों और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबाँट होता रहा है। इसी तर्ज पर कुछ कर्मचारी शिक्षकों और वेंडरों के बींच बिचौलिया का काम करते रहे हैं और शिक्षकों पर दबाव बनाकर कुछ विशेष वेंडरों को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। प्रत्येक प्रखण्ड में यह बिचौलिया ग्रुप सक्रिय है, जो छात्रों के हक का पैसा खा रहे हैं। साथ ही कुछ दूसरे जिलों के वेंडर हमारे जिला में आकर काम कर रहे हैं, जबकि पश्चिम सिंहभूम में सक्षम और योग्य वेंडरों को काम नहीं मिल पा रहा है। 

इन बाहरी वेंडरों को किस आधार पर हमारे जिला में काम करने की अनुमति दी गई है? क्या इन बाहरी लोगों को किसी अधिकारी का विशेष संरक्षण प्राप्त है? अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष तौहीद आलम ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस प्रकरण की एक जांच कमेटी बनाकर जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि छात्रों के हक और भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करने का दुस्साहस ना कर सके। 

इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी बनाकर सभी मुद्दों की जांच कराई जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post