चाईबासा/संतोष वर्मा: खनन माफिया अभी भी खनन क्षेत्रों में सक्रिय है तथा तस्करी का धंधा जारी रखे हुए है। बीती देर रात जोड़ा थाना क्षेत्र के बांसपानी बेहरा हटिंग इलाके में एक निजी कंपनी के बंद पड़े क्रशर प्लांट परिसर से लौह अयस्क चोरी करने के प्रयास के दौरान जोड़ा पुलिस ने छापेमारी कर दो वाहनों को जब्त किया। हालांकि, खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे। यह निजी क्रशर प्लांट कई वर्षों से बंद पड़ा है, यहां संग्रहित लौह अयस्क की रखवाली करने वाला कोई नहीं है, जिसका फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं।
लौह अयस्क के परिवहन की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कल देर रात दो राजमार्गों पर छापेमारी की। माल लोड कर रहे दो ट्रकों वाहन संख्या ओ डी 09z 3106 और ओ डी 09p 1715 को जब्त किया।पुलिस करवाई देख चालक और माफिया मौके से फरार होने में सफल रहे।इससे पहले, पिछले महीने पुलिस ने यहां से एक ट्रेलर जब्त किया था। संयुक्त पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और माफिया को पकड़ने की कोशिश कर रही है।