चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा रेलवे फाटक पर उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति बन गई, जब फाटक देर तक बंद रहा और सैकड़ों वाहन वहां फंसे रहे। वजह थी - रेलवे का गेटमैन, जो ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया।
यह नजारा है बड़ाजामदा रेलवे फाटक का, जहां एक छोटी सी लापरवाही ने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी। फाटक काफी देर तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मोटरसाइकिल, ऑटो, और बड़े ट्रक तक जाम में फंसे रहे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गेटमैन अकसर शराब के नशे में रहता है और फाटक समय पर नहीं खोलता। इस कारण आए दिन यात्रियों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस घटना को लेकर रेलवे विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन स्थानीय लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।