Chaibasa: विधायक सोनाराम सिंकु नें विधानसभा में उठाया सवाल कहा जगन्नाथपुर प्रखण्ड के मोंगरा जलापूर्ति योजना पिछले 02 वर्षा से संचालित नहीं है क्यों

विभागीय मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, द्वारा कहा गया की योजना को पुनः चालू करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है...


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें बुधवार को विधानसभा के पटल पर ताराकिंत के माध्यम से बंद पड़े जगन्नाथपुर मोंगरा जलापूर्ती योजना को चालु करने का सवाल उठाते हुए मांग किया आखिर क्यों नहीं उक्त जलापूर्ती योजना को चालु कराया जा रहा है और कब तक शुरू होगी यह योजना.

गर्मी दस्तक दे चुकी है, मोंगरा जलापूर्ती योजना शुरू नहीं होने से क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद से सवाल किया की आखिर जगन्नाथपुर प्रखण्ड के मोंगरा जलापूर्ति योजना पिछले 02 वर्षा से संचालित नहीं है. जानिए विधायक सोनाराम सिंकु नें किया सवाल किया और विभाग के मंत्री नें किया जबाब दिया.

विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा पुछा गया सवाल

1. क्या यह बात सही है कि पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत जगन्नाथपुर प्रखण्ड के मोंगरा जलापूर्ति योजना पिछले 02 वर्षा से संचालित नहीं है.

2. क्या यह बात सही है कि खण्ड (1) में वर्णित योजना से आस-पास के ग्रामीण शुद्ध पेयजल व कृषि कार्य से वंचित है.

3. यदि उपर्युक्त खण्डों का उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार मोंगरा जलापूर्ति योजना को पुनः सुचारू रूप से संचालित कराने का विचार रखती है, हाँ, तो कबतक, नहीं तो क्यों ?

विभागीय मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, द्वारा दिए जाने वाला जबाव

उत्तर :-

आंशिक स्वीकारात्मक ।

संवेदक का कार्य अवधि (संचालन एवं सम्पोषण सहित) पूर्ण होने के पश्चात् माह मार्च 2024 से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) द्वारा योजना संचालन एवं सम्पोषण नहीं करने के कारण उक्त योजना बन्द है।

योजना के हस्तांतरण करने हेतु विभिन्न तिथियों में यथा- 04.03.2023, 15.03.2024 एवं 23.12.2024 को VWSC के साथ बैठक किया गया, परन्तु VWSC द्वारा योजना को Handover लेने से इंकार कर दिया गया। VWSC के क्षमता संवर्द्धन का सतत् प्रयास कर इसे हस्तगत कराने की कार्रवाई की जा रही है।

आशिक स्वीकारात्मक ।

योजना बन्द रहने का कारण कंडिका 1 में स्पष्ट किया गया है।

वर्त्तमान में मोंगरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के आच्छादन क्षेत्र में अवस्थित आबादी को कुल 14 अदद सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 153 अदद चापाकलों से पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।

यह योजना कृषि कार्य हेतु नहीं है।

स्वीकारात्मक।

योजना को पुनः चालू करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post