Chaibasa: उपायुक्त नें किया तांतनगर प्रखंड स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण, छात्राओं के साथ किए भोजन


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा व जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष एवं अन्य की मौजूदगी में तांतनगर प्रखंड स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। 


इस दौरान उपायुक्त के द्वारा समस्त विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध संसाधनों की पृथक जानकारी विद्यालय के प्राचार्य/वार्डन से प्राप्त किया गया। अवलोकन के दौरान उपायुक्त के द्वारा विद्यालय में अलग-अलग कक्षा के अलावा साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, आईसीटी लैब, पुस्तकालय तथा उपलब्ध किताबें व भोजनालय एवं तैयार भोजन की गुणवत्ता आदि का गहन जायजा लेते हुए सभी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया। 


इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुस्तकालय में व्यवस्थित तरीके से पुस्तकों को रखने तथा उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी को समेकित रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी कक्ष का नामांकरण पट्टिका सुनिश्चित करने तथा भोजन तैयार कर रही सहायिकाओं को विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। 



निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं से विषयगत वार्तालाप कर विज्ञान से संबंधित जानकारी को साझा भी किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय की बच्चियों के साथ विद्यालय में तैयार दोपहर का भोजन भी किया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post