झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल, सीआरपीएफ 193 BN को उनकी शहादत के लिए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है
चाईबासा/संतोष वर्मा: अभियान के दौरान आज दिनांक 22.03.2025 को छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1- एस०आई०/ जी०डी० सुनील कुमार मंडल एवं 2- एच०सी०/ जी०डी० पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये। उक्त जख्मी पदाधिकारी / कर्मी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया था।
ईलाज के क्रम में सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1. एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल ईलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एवं जख्मी एच०सी० / जी०डी० पार्थ प्रतिम डे की स्थिति सामान्य है।झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल , सीआरपीएफ 193 BN. को उनकी शहादत के लिए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
Tags
Chaibasa
Chaibasa Police
JHARKHAND
MARTYRED
NAXAL
NAXAL ATTACK
PASCHIMI SINGHBHUM
SP - Chaibasa