Jharkhand News: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ रहने के कारण विभाग का अस्थायी प्रभार सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया


न्यूज़ डेस्क: रांची से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आ रही है। झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण उनके मंत्रालय का प्रभार अस्थायी रूप से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को सौंप दिया है। जब तक रामदास सोरेन पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर अब सुदिव्य सोनू देंगे।


इसके अलावा, मंत्री दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है। विभागीय जिम्मेदारियों के इस नए वितरण को लेकर सरकारी स्तर पर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।


गौरतलब है कि रामदास सोरेन इन दिनों अस्वस्थ हैं और राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाजरत हैं। सरकार ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post