Chaibasa Srujan Mahila Vikas Manch Organized International Women's Day cum 27th Anniversary Celebration: सृजन महिला विकास मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह 27वां वर्षगांठ समारोह का किया आयोजन

नारी में हर चीज को सजाने, संवारने की शक्ति: सांसद जोबा माझी

- सांसद ने नरगिस खातून को बताया महिला सशक्तीकरण का प्रतीक


चाईबासा/संतोष वर्मा: चक्रधरपुर के भारत भवन प्रांगण में रविवार को सृजन महिला विकास मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह अपना 27वां वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून ने उन्हें शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। 


मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि नरगिस ने सृजन महिला विकास मंच के 27 वर्ष के कार्यकाल में अपना खून पसीना एक किया। महिलाओं के उत्थान का कार्य किया। आज महिलाएं कमजोर नहीं है। महिलाएं मां है। मां के सामने परेशानी, कठिनाई होगी। लेकिन नारी में हर चीज को सजाने, संवारने की शक्ति है। हमारी जिम्मेदारी है कि विभिन्न तरह की परेशानी का सामना करते हुए आगे बढ़ें। नरगिस की तरह बनें। अपने अगल बगल की महिलाओं को जागरूक करें तो सभी सशक्त बनेंगी। इसके पूर्व अतिथियों के आगमन पर पारंपारिक लोकनृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। इसके बाद सिंगी गरिमा मंच बांदोडीह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि आशा किरण मूक बाधिर स्कूल चाईबासा की बालिकाओं ने वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सबको मुग्ध कर दिया। 


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, महिला पुलिस थाना प्रभारी शशि बाला, पूर्व डीसीपीओ नीतू साहु, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, भवानी कांत, पंकजनी प्रधान, राजश्री, सबा यास्मीन, अनंत प्रधान, राशिद अख्तर समेत काफी संख्या में किशोरी, युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post