Chaibasa Children Burnt Alive: जगन्नाथपुर के गितीलिपि गांव में जिंदा जले 4 बच्चे, खेलने के दौरान हुए हादसे से गांव में मचा कोहराम

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गीतिलिपि गांव से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई  पुआल में आग लगने की वजह से उसमें खेल रहे 4 बच्चे जिंदा जल गए।

हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृत बच्चों के शव निकालने की प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में पुआल से बने कुंबा (पुंज) में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई है। घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास घटी है। पुलिस मौके पर पहुंची है और चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। चारों बच्चे घर में पुआल में खेल रहे थे।

पानी भरने आई महिला ने देखी आग

गांव की एक महिला बिरंग गगराई पानी लेने आई थी, इस दौरान उन्होंने देखा कि पुआल घर में आग लगी हुई है और उसमें बच्चे जल रहे हैं। यह देखकर बच्चों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक चारों बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी।

4 बच्चों की मौत

मृतक बच्चों में अर्जुन चातार का पांच साल का बेटा प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच साल बेटा साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो साल का लड़का रोहित सुंडी और एक पांच साल की लडकी भूमिका सुंडी शामिल हैं। मृतक बच्चे के पिता चंद्रमोहन सिंकू और गांव के लोग।घटना की जानकारी होते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई जैसे-तैसे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पुआल सुखा होने के कारण ग्रामीण उसमें नाकाम रहे। तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई।


घटना की जानकारी होते ही तत्काल घटनास्थल में एसडीओ महेन्द्र छोटन उरांव, इंस्पेकर बासुदेव मुंडा, सीओ मनोज कुमार मिश्रा, बीडीओ सत्यम कुमार, थाना प्रभारी संजय सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर मौजूद एसडीओ, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित पुलिस दल बल।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे अक्सर आसपास और पुआल घर में रोजाना खेलते थे। खेल-खेल में ही किसी कारण से आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर ही चारों बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस जांच करने में लग गई। वहीं आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।

आग पर काबू पाने का प्रयास करती फायर ब्रिगेड की टीम

मृतक बच्चों में दो कि मां जंगल गई हुई हैं, जबकि अर्जुन चातार और सुखराम सुंडी भुवनेश्वर काम करने गए हुए हैं। एक साथ चार मासूमों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है।

विधायक सोनाराम सिंकु पहुंचे घटना स्थल कहा सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधा का लाभ दिलायेगें


जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु भनगांव पंचायत के गितीलिपी गांव पहुंच कर मृतक के शोकाकुल परिजन से भेंट कर ढारस देने का काम किया वहीं दुसरी ओर आगजनी हुई घटना के सबंध में पुरी जानकारी भी लिए। श्री सिंकु नें कहा की यह दुखःद घटना है हम आपके साथ है इस दुख की घड़ी में।



वहीं मृत्क के परिजनों को कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा दिलाया जायेगा इसके लिए पुरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव व अपर उपायुक्त से बात चित कर सरकार की ओर मिलने वाली मुवाबजा को अविलंब देने की बात भी कहे तथा यह भी कहा गया की मुझसे  हर संभव सहयोग मिलेगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post