Chaibasa: 6 माहिने बितने के बाद भी नहीं हुआ निविदाओं का निस्तार

राजनीतिक दबाब में किया जा रहा है; अगर एक सप्ताह के अन्दर इन सभी योजनाओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो हम उच्च स्तरीय जाँच की माँग करेंगे और जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेंगेः ग्रामीण संवेदक संघ जिलाध्यक्ष सुनिल सिरका

6 माहिने बितने के बाद भी नहीं हुआ निविदाओं का निस्तार

ग्रामीण संवेदकों का आवाज बनकर उठ रहें है झामुमो के पूर्व नेता सुनिल सिरका


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के विकास में रोड़ा अटकाये कार्यपालक अभियंताओं के मनमानी के खिलाफ ग्रामीण संवेदक संघ पश्चिमी सिंहभूम जिले के अध्यक्ष सुनिल सिरका नें उपायुक्त के अनुपस्थिति में उपायुक्त के नाम एक आवेदन दिया है।


जिसमें ग्रामीण संवेदक संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुनिल सिरक् नें उपायुक्त के नाम दिए गए पत्र में बताया है की मालूम हो कि विगत छ: माह पूर्व अगस्त 2024 में लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा की ओर से निविदा निकाला गया था जो 3 सितम्बर तक संवेदकों ने निविदा में भाग लिया था।

लेकिन 6 माह बीतने के बावजूद भी इसका निष्पादन नहीं किया गया है। ऐसा लगता है यह सारा खेल राजनीतिक दबाब में किया जा रहा है। अगर एक सप्ताह के अन्दर इन सभी योजनाओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो हम उच्च स्तरीय जाँच की माँग करेंगे और जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेंगे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post