एक लाख मजदुर परिवार का आवाज बने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु
चल रहे विधानसभा सत्र में तारंकित के माध्यम से सवाल कर सरकार से पूछा कब खुलेगी नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़ी खदाने, हो रहे एक लाख मजदूर प्रभावित रोजगार के लिए कर रहें पलायन
चाईबासा/संतोष वर्मा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़ी लौह आयस्क खदानों के चलते क्षेत्र के एक लाख मजदुर परिवार के सामने बेरोजगारी का आलम बढ़ गया है,इतना ही नहीं क्षेत्र में रोजगार नहीं होने के कारण मजदुर धिरे धिरे पलायन करने को बाध्य है ताकी दुसरे प्रदेश में मजदुरी कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी दिला सके. बात शिर्फ रोटी की नहीं है और भी कुछ है.
इन्ही सब मामलों को गंभिरता से लेते झारखंड में चल रहे बजट विधानसभा सत्र में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र के एक लाख मजदूर परिवार के भविष्य को देखते हुए मजदुरों का आवाज बनकर सरकार से तारंकीत के माध्यम से सवाल पूछा की आखीर कब खुलेगी नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़ी लौह आयस्क खदानें. श्री सिंकु नें सरकार से यह भी पुछा कि यदी बंद खदानें नहीं खुलेगी तो कारण किया है और यदी खेलेगी तो कब.
इस पर सरकार का जबाब संतोष जनक नहीं रहा. श्री सिकुं नें क्षेत्र के मजदुर हित में रोजगार का अवसर प्राप्त कराने को लेकर विभाग के मंत्री से किया सवाल तो सरकार के अपर सचिव नें किया दिया जबाव यह भी जानिए. हलांकी यह विभाग राज्य के मुख्यमंत्री के पास ही है.
विधायक सोनाराम सिंकु नें सरकार से किया सवाल
1.क्या यह बात सही है कि जगन्नाथपुर विधान सभा अन्तर्गत नोवामुण्डी लौह अयस्क की खदान कई वर्षों से बन्द है;
2.क्या यह बात सही है कि खदान बन्द होने से एक लाख से ज्यादा लोग प्रत्यक्ष रूप से वेरोजगार है;
3.यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर स्वीकरात्मक है, तो क्या सरकार राजस्व संग्रह एवं रोजगार हित में बन्द पड़े खदानों को पुनः चालू कराने का विचार रखती है, हाँ, तो कब तक, नहीं तो क्यों?
विभाग के अपर सचिव द्वारा दो टूक जबाब दिया गया
- वस्तुस्थिति यह है कि जगन्नाथपुर विधानसमा क्षेत्र के अन्तर्गत मौजा नोवामुण्डी में 1160.36 हे० क्षेत्र पर लौह - अयस्क खनन पट्टा वर्त्तमान में सर्वश्री टाटा स्टील लि० द्वारा धारित है।