ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल से
संतोष वर्मा
Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 27 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के मान्यताप्राप्त विद्यालय भाग लेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मान्यताप्राप्त विद्यालय के सिर्फ वही छात्र भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि एक सितम्बर 2009 या उसके बाद का हो। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। बीस-बीस ओवर के खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के मैच लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार 18 मई को खेला जाएगा।