bachchon ne lee paudhaaropan karane aur unake sanrakshan kee shapath

विश्व पृथ्वी दिवस पर टाटा स्टील मल्टी स्किल सेंटर में डालसा चाईबासा ने किया पर्यावरण साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन 





संतोष वर्मा 

ch




aibasaःझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकारचाईबासा के द्वारा टाटा स्टील मल्टी स्किल ट्रेनिंग सेंटर चाईबासा के प्रशिक्षु विद्यार्थियों के मध्य पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डीएलएसए के सचिव रवि चौधरी  ने पर्यावरण संरक्षण,प्राकृतिक संतुलन व प्लास्टिक के दुष्परिणाम सहित विधिक सेवा के कार्यो की जानकारी दी।

 इस दौरान उन्हें अधिक से अधिक पौधारोपण करने, जलाशयों को प्रदूषित होने से बचाने एवं प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है और हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए।

इस मौके पर प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका ने भी उन्हें संबोधित करते हुए पर्यावरण सुरक्षा के मायने से अवगत कराया, पीएलवी संजय निषाद ने विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी के साथ कानूनी पर्ची व पुस्तिका का वितरण भी किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण की अपील की गई। मौके पर टाटा स्टील मल्टी स्किल सेंटर के शंखनील बसु सहित अन्य प्रशिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post