Chaibasa: अजय नायक बनाए गए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य


चाईबासा/संतोष वर्मा: रांची के आर0 के0 आनंद लॉनबॉल स्टेडियम नामकुम में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सह चुनाव संपन्न हुआ। नया कमेटी का कार्यकाल 2025-29 पांच वर्षों तक बना रहेगा, सभी पदों में पदाधिकारीयों का चयन सर्वसम्मति से किया गया अध्यक्ष में आर के आनंद, महासचिव मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दुबे बने।

इस चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतराष्ट्रीय एथलीट सह जिला ओलंपिक एसोसिएशन सह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा जिला में आयोजित सम्मान समारोह एवं जिला ओलंपिक दिवस में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता को सराहा गया। बैठक में राज्य के संबंध, मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों एवं झारखंड के सभी जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

अजय नायक को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक झारखंड सरकार के मंत्री दिपक विरुवा, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी, निरज संदवार, गौरीशंकर महतो, मधुसूदन अग्रवाल संयुक्त सचिव पंकज सिंह, अशोक जोशी, पिंटू अग्रवाल, कुलचंद कुजुर, गंगाधर नाग, संजीव कुमार बाहंदा, तबरेज, मानकी, लखिंदर, गुरु, पवन, देवाशीष, शिवा, मंजर, प्रिती, ओंकार, दुलाल आदि खेल प्रेमियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post