गम्हरिया: सरायकेला-खरसावाँ जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार, 27 अगस्त 2025 को यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग की सर्विस रोड पर गाड़ियाँ खड़ी किए जाने की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कुल 55 वाहनों से 89,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड पर वाहन खड़े करने से यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सर्विस रोड अथवा मुख्य मार्ग पर गाड़ी खड़ी न करें, वरना इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी की जाएगी।