चाईबासा: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में बोकारो ने शशि माथुर (124 रन) की बदौलत बोकारो ने रामगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 166 रनों से पराजित कर पूरे सुपर डिवीजन में अपना स्थान पक्का कर लिया। बोकारो की ये लगातार तीसरी जीत है जबकि रामगढ़ की टीम लगातार दो मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम ने पूरे पचास ओवर में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने मात्र 67 गेंदों पर सोलह चौके एवं आठ छक्के की मदद से 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान खुशबू कुमारी ने भी आठ चौके एवं एक छक्का की सहायता से 61 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में भूमिका कुमारी ने 35, विजेता ने 25 तथा साक्षी कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ की ओर से अंजलि यादव ने 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे पचास ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई। रामगढ़ की ओर से प्रगति कुमारी ने 27, अमिषा परमार ने 25 नाबाद, खुशी राठौड़ ने 24 तथा कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 22 रन बनाए। बोकारो की ओर से आरती कुमारी एवं रिन्नी बर्मन ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि शिक्षा एवं भूमिका कुमारी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की शशि माथुर को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रदान की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा भी उपस्थित थे।
सुपर डिवीजन के मुकाबले 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे।
15 अप्रैल को पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला बोकारो से, 16 अप्रैल को दूसरे सुपर डिवीजन मैच में बोकारो का मुकाबला जमशेदपुर से तथा अंतिम सुपर डिवीजन मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से 17 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता का फाईनल मैच शनिवार 19 अप्रैल को निर्धारित है।