- ई केवाईसी का कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
![]() |
फ़ोटो- पीडीएस दुकान का निरीक्षण करती बीडीओ अदिति गुप्ता |
मुसाबनी: मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने पारुलिया व कुईलिसुता पंचायत क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली के दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पारुलिया में प्रदीप कुमार गिरी का दुकान बंद पाया। जिन्हें फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
मुसाबनी प्रखंड में कुल 93 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं। जिसमें कार्डधारियों की संख्या 22568 है ।इनमें 21593 कार्डधारकों का ई केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रखंड में अभी भी 976 कॉर्डधारी का ई केवाईसी नहीं हुआ है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए सभी दुकानदारों को बीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चार दिनों के अंदर ई केवाईसी कराने को कहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ई केवाईसी कार्य मे पिछड़े पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने पारुलिया पंचायत के दुकानदार भागवत चंद्र हांसदा, प्रगति महिला समिति पारुलिया, संजय कुमार गिरी, कोईलीसुता के गोलक पातर, पश्चिम बादिया के सिद्धार्थ घोष सहित कई अन्य दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक पंजी एवं अन्य कागजातों की जांच की। मौके पर प्रखंड आपूर्ति विभाग के सहायक जुनैद हक की मौजूद थे।