Chaibasa: युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी, चाईबासा एनएच-75 में दिन में मालवाहक वाहनों की आवाजाही और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध होगा वृहद जनांदोलन - प्रीतम बांकिरा


चाईबासा: कांग्रेस भवन चाईबासा में रविवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी 100 दिनों का विशेष टास्क जिला कमेटी को दिया गया है।इन 100 दिनों में से जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी का विस्तार अप्रैल माह में ही कर लेना है और सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों को विधानसभा और प्रखंड का प्रभार देकर कमेटियों को सत्यापित कर उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है।

बैठक में तय हुआ कि विधानसभावार मुख्य आम जनता के मुद्दों को चिन्हित कर उनके समाधान हेतु निर्णायक लड़ाई लड़ना है। श्री बांकिरा ने कहा कि जिला के चाईबासा एनएच-75 में दिन भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन, साऊथ ईस्टर्न रेलवे डिवीजन में यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी और चाईबासा नगर में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति योजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण और जिला के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दे हैं और इनको लेकर बैठक में वृहद जनांदोलन की रणनीति बनी। दिन में भारी वाहनों की आवाजाही और यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी पर श्री बांकिरा ने कहा कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन रूंगटा और अन्य पूंजीपतियों की हितैषी बनना बंद करके क्योंकि इससे आम जनता काफी परेशान है और कई बार शिकायत और आंदोलन के बाद भी दोनों प्रशासनिक महकमा निंद्रा अवस्था में है।

लेकिन अब कांग्रेस संगठन इसको बर्दाश्त नहीं करेगी अब इसके विरुद्ध वृहद जनआंदोलन होगा और जनता के आक्रोश का सामना करने के जिला और रेलवे प्रशासन दोनों तैयार रहें। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि अॉफिसों में पैसों की अवैध वसूली को अफसरों ने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है जिससे आम जनमानस त्रस्त है और भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित करके उन्हें सबक सिखाने का समय अब आ गया है।

बैठक में युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, जगन्नाथ प्रधान, ज्योती मुंडरी, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा, चाईबासा नगर अध्यक्ष रूपेश पुरती, नोवामुंडी अध्यक्ष संजीत तिरिया, हाटगमहारिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई, नीरज साहु, युधिष्ठिर प्रधान, प्रवीण लागुरी, युवराज पुरती, प्रकाश तिरिया सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post