Musabani: मुसाबनी गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया वैसाखी, लंगर का हुआ आयोजन


मुसाबनी: मुसाबनी गुरुद्वारा में रविवार को बैसाखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा में चैयरमैन गुरुबचन सिंह के द्वारा विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित अरदास कार्यक्रम संपन्न कराया गया। प्रातः गुरुद्वारा में गुरु विशेष पाठ किया गया। इसके बाद महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन आयोजित किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने माथा टेका और विशेष प्रार्थना किया।



गुरुद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य लोगों ने लंगर का खाया। इस अवसर पर ग्रंथि द्वारा बताया कि आज ही के दिन आनंदपुर साहिब में गुरु गोविंद सिंह ने पंज प्यारों को अमृत का पान कराया व उन्ही पंज प्यारों से खुद भी अमृतपान किया। आज के दिन ही खालसा पंथ की स्थापना की।


अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन गुरु वचन सिंह, अध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष सरदार जगमित सिंह, महासचिव सरदार धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, हरविदर सिंह, रघुवीर सिंह, मनमोहन सिंह, हरि सिंह, बलजिदर सिंह उर्फ डब्बू, हरपाल सिंह लक्ष्मण चंद्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, गणेश प्रसाद सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post