चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की मौजूदगी में तथा चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास समन्वयक व अन्य की मौजूदगी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायतों में मनरेगा तहत क्रियान्वित योजनाएं और अबुआ आवास योजना अंतर्गत संपादित कार्यों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का बिंदु बार जायजा लिया गया। इस दौरान आवास समन्वयक से क्षेत्र वार आवास निर्माण हेतु स्वीकृत योजना, प्रथम किस्त भुगतान/द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण में प्रगति, आवास जियो टैगिंग कार्य में प्रगति आदि का अवलोकन कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, साथ ही आवास निर्माण का कार्य, जो विगत दो-तीन वित्तीय वर्ष से जारी है, वैसे सभी आवास निर्माण के कार्यों को आगामी 7 दिनों के भीतर पूर्ण कर योजना पंजी को बंद करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं, जैसे- शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मेढ़बंदी, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि के तहत संपादित कार्यों के भौतिक प्रतिवेदन का अवलोकन कर प्रत्येक योजना के तहत मानव दिवस सृजन को बढ़ाने, संचालित योजनाओं की संख्या में वृद्धि लाने तथा योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसनतलिया पंचायत का भ्रमण कर, वैसे अबुआ आवास के लाभुक, जिन्हें प्रथम किस्त का भुगतान हो चुका है, लेकिन उनके द्वारा निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है, से भेंट कर उनकी वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई तथा निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हतनातोरांग पंचायत में मनरेगा तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना से र्निमित कुंआ का भी निरीक्षण किया गया तथा इसका अधिकतम लाभ लेने के लिए लाभुक को प्रोत्साहित किया गया।