उपायुक्त चंदन कुमार नें सदर अस्पताल चाईबासा का किया देर रात औचक निरीक्षण, मरिजों सें किया सिधे संवाद

 उपायुक्त चंदन कुमार नें सदर अस्पताल चाईबासा का किया देर रात औचक निरीक्षण, मरिजों सें किया सिधे संवाद

उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल-चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसीलिए क्षेत्र वासियों को सदर अस्पताल से बहुत उम्मीद रहती है

santosh verma

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा देर रात्रि में सदर अस्पताल- चाईबासा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सदर अस्पताल स्थित विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर संधारित व्यवस्था का अवलोकन किया गया। 

अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वार्डों में इलाजरत व्यक्तियों से अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं, दवाईयां सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल-चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसीलिए क्षेत्र वासियों को सदर अस्पताल से बहुत उम्मीद रहती है.

 उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि क्षेत्र वासियों की उम्मीद को कायम रखा जाए. सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में तय चिकित्सीय व्यवस्था सुदृढ़ रहे. इस क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निमित्त विभिन्न बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया गया.



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post