ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

 ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

संत विवेका स्कूल ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर को हराया




संतोष वर्मा 

Chaibasaःउद्योगपति कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर  क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका इंगलिश स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में 173 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अंकित कुमार पासवान ने 30, चंदन प्रसाद ने 19, देवेंद्र सोनखर ने 18 तथा नवनीत शर्मा ने 17 रन बनाए। सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से निलेश कुमार दास ने 28 रन देकर 3 विकेट तथा मयंक पाठक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आनंद बोदरा, मोहित कुमार दास, अनीक राय एवं उज्जवल शर्मा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम 12.4 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर आल आउट हो गई।  शिशु मंदिर की ओर से सुशांत कुमार (15 रन) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से जैद अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। अभिज्ञान सिंह एवं नवनीत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि आदित्य पोद्दार को एक सफलता हाथ लगी। संत विवेका इंगलिश स्कूल के जैद अख्तर को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के कोच प्रणय विश्वकर्मा ने प्रदान की।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post