06 मई 2025 को होगा कांग्रेस का राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली
संतोष वर्मा
Chaibasaःचाईबासा : दिनांक : 06 मई 2025, मंगलवार, समय : 11: 30 बजे सुबह , स्थान : पुराना विधानसभा मैदान, धुर्वा, रांची में कांग्रेस का राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली आयोजित किया गया है। रैली में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , महासचिव के०सी०वेणुगोपाल , पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल , झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी के०राजू , प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , नेता विधायक दल प्रदीप यादव , उप नेता राजेश कच्छप सहित कांग्रेस के सर्वमान्य नेता मौजूद रहेंगे। इस संदर्भ में मंगलवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक, लोकतांत्रिक संस्थाओं को निरंतर कमजोर किए जाने, पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट करने, संसदीय प्रकिया को कमज़ोर करने,सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के आदर्शों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा रहा है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी तथा असमानता पर केंद्र सरकार की उपेक्षा एवं न्याय पालिका को प्रत्यक्ष रूप से धमकियाँ, दबाव की रणनीति तानाशाही का स्पष्ट संकेत देती है।आगे त्रिशानु राय ने कहा कि हक, अधिकार प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा, जातिगत जनगणना, भूमि बैंक को रद्द करने, पेसा कानून को लागू करने, वन अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन करने, कॉट्रैक्ट सर्विस को रद्द करने, सरना धर्म को लागू करने, वक़्फ़ संशोधन को रद्द करने, जल जंगल ज़मीन की रक्षा संबंधी कानूनों को सख्ती से पालन करने हेतु प०सिंहभूम जिला से जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य वरीय कांग्रेसी , पूर्व पदाधिकारी उक्त रैली में भाग लेकर प०सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।