झामुमो जिला समिति ने पूर्ण विस्तारित समिति की सूची अनुशंसा सहित केंद्रीय कार्यालय को सौंपा : सोनाराम देवगम
संतोष वर्मा
Chaibasa : झामुमो जिला समिति ने आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पूर्ण विस्तारित जिला समिति की सूची अनुशंसा के साथ केंद्रीय कार्यालय को सौंपा गया । यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है । श्री लागुरी ने कहा कि गत 25 अप्रैल 2025 को जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में झामुमो जिला समिति की हुए बैठक में उपस्थित केंद्रीय सदस्य सह मंत्री दीपक बिरुआ, केंद्रीय सदस्य सह सांसद श्रीमती जोबा माझी, केंद्रीय सदस्य सह विधायक जगत माझी, केंद्रीय सदस्य सह विधायक निरल पूरती, केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, केन्द्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, केंद्रीय सदस्य मिथुन गागराई, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकू, केंद्रीय सदस्य श्रीमती मोनिका बोयपाई, केन्द्रीय सदस्य दिनेश चन्द्र महतो , केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी समेत जिला समिति के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से झामुमो जिला समिति की पूर्ण विस्तारित सूची को अंतिम रूप दिया था जिसे आज जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने केंद्रीय समिति के अनुमोदन हेतु केंद्रीय कार्यालय को समर्पित कर दिया है । केन्द्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब उक्त सूची में झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुमोदन के बाद पूर्ण विस्तारित पश्चिमी सिंहभूम जिला झामुमो समिति की घोषणा की जाएगी । आज झामुमो जिला समिति के अध्यक्ष सोनाराम देवगम के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के कार्यालय में सूची समर्पित करने के अवसर पर जिला टीम में जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, केंद्रीय सदस्य मिथुन गागराई, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकू, जिला सहसचिव विश्वनाथ बाड़ा, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी एवं अभिराम सिंह देवगम शामिल थे ।