डीसी व एसपी नें किया जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक
नियम तोड़ने वाले पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा कार्यों तथा दुर्घटना पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले हिट & रन मुआवजा से संबंधित जानकारी को बैठक में रखा गया
संतोष वर्मा
Chaibasaः सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शिखर की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, तीनों अनुमंडल क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक-मुख्यालय, सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परिचारी प्रवर- चाईबासा सहित सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर विभाग- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन के संबंधित पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायिक/गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित आकड़ा, विगत वर्षों के दुर्घटना के आकड़ें तथा उससे होने वाली मृत्यु के आकड़ें सहित वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 के मार्च माह तक का तुलनात्मक आकड़ों को प्रस्तुत किया गया.तत्पश्चात जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वाले पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा कार्यों तथा दुर्घटना पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले हिट & रन मुआवजा से संबंधित जानकारी को बैठक में रखा गया।इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटना संबंधित आकडों का समीक्षा उपरांत मासिक समीक्षा रिपोर्ट में दुर्घटना होने के समय आधारित विश्लेषण प्रतिवेदन तैयार करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को, हिट एंड रन अंतर्गत लंबित मामलो को जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को और दुर्घटना के आकड़ों का उचित विश्लेषण के लिए उत्पाद तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सिंहपोखरिया-तांबो बाईपास तक सड़कों पर होमगार्ड के जवान तैनात होने से सदर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु का आकड़ा कम हुआ है. जिस पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को इसका समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जिनका लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है, सलंग्न को सुचना देकर लाइसेंस जमा करने की जानकारी देने और मीडिया के माध्यम से वैसे व्यक्तियों के नामों को सार्वजनिक करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.