सांसद और विधायक ने आनंदपुर में चार विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

 क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हैं मेरी प्राथमिकता :जोबा माझी

सांसद और विधायक ने आनंदपुर में चार विकास योजनाओं का किया शिलान्यास



संतोष वर्मा

Chaibasaः: आनंदपुर प्रखंड के सुदूर इलाकों में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से पुल और पीसीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत  माझी ने संयुक्त रूप से किया। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें आनन्दपुर के हारता पंचायत अंतर्गत ग्राम कान्डी मुण्डा टोला से रोमा स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण,ओनोर कोचा में जोसेफ घर से कोयल नदी किनारे तक पीसीसी रोड, हारता पंचायत के ग्राम मेरमेन्डा में ओसंगी एवं मेरमेन्डा के सीमा वाला नाला में पुलिया निर्माण एवं हारता पंचायत के रांगामाटी-गुंडरी जाने वाले रास्ते पर पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल हैं। शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सिंहभूम का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। इस दिशा में विकास के कई कार्य किये जा रहे हैं। जहां भी सड़क या पुल-पुलिया के निर्माण की आवश्यकता है वहां योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना और उसका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह साप्ताहिक हाट के दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करते हैं जो भी समस्या हो आप मिलकर अवगत करा सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, बंधना उरांव, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, आशीष गंताइत, मुकेश रजक, कोमल लुगुन, बुधेश्वर धनवार, संजय धनवार, ज्योतिष बरजो, पिंटू जैन, विक्रम सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post