Chaibasa: 31वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये उद्योगपति स्व.सीताराम रुंगटा : पुण्यतिथि पर रुंगटा ग्रुप के कर्मचारियों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

चाईबासा: कोल्हान एवं झारखंड में औद्योगिक क्रांति के जनक देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति स्व. सीताराम जी रुंगटा का 31 वीं पुण्यतिथि आज चाईबासा सदर बाजार रुंगटा हाउस में मनाया गया.

श्रद्धेय स्व. सीताराम जी रुंगटा के पुत्र और रुंगटा ग्रुप के निदेशक, प्रबंधक मुकुंद रुंगटा समेत रुंगटा ग्रुप के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एस आर रुंगटा ग्रुप के संस्थापक स्व. सीताराम जी रुंगटा के पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर का श्रद्धासुमन अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी लोगों ने उन्हें याद करते हुए शत शत नमन किया.

बता दें कि सीताराम जी रुंगटा ने खान खदान, उद्योग, स्टील उद्योग की स्थापना की थी और एसआर रुंगटा ग्रुप, कंपनी बनाकर झारखंड और कोल्हान में औद्योगिक क्रांति लाई थी. इसके साथ ही उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विभिन्न जनकल्याण, कल्याणकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए. उन्होंने कई स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया. स्वास्थ्य एवं जन कल्याणकारी क्षेत्र में भी उनका उल्लेखनीय योगदान है जो आज उनके उनके परिवार व उनके दोनों पुत्र नंदलाल जी रुंगटा और मुकुंद रूंगटा आगे बढ़ा रहे हैं और उनका ग्रुप निरंतर आगे बढ़ रहा है. 

सीताराम जी रूंगटा के पुण्यतिथि पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्कूल कॉलेजों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद कर नमन किया. इसके साथ ही एसआर रुंगटा ग्रुप की खदान कंपनियों एवं चालियामा स्थित रुंगटा स्टील टीएमटी बार फैक्ट्री प्लांट में भी संस्थापक सीताराम जी रुंगटा की पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. रुंगटा ग्रुप के सभी कर्मचारी अपने संस्थापक सीताराम जी रुंगटा को याद कर उन्हें शत-शत नमन किया.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post