Chaibasa: आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए: कांग्रेस

चाईबासा: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस ने निंदा की है साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। कांग्रेस भवन, चाईबासा में गुरुवार को बैठक कर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। किसी भी सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है। घटना से पूरा देश में मर्माहत है। कांग्रेस पीड़ित परिवारोंं के साथ खड़ी है।निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारने वाले इंसान की श्रेणी में नहीं आ सकते यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।

उन्होंने कहा कि अगर सीमा पार पाकिस्तान से भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, तो प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना दिखायें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें आतंकवादियों का कोई धर्म-जाति नहीं होता है, मामले को मोड़ने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि कांग्रेस देश के सामने आयी किसी भी चुनौतीपूर्ण और विपरीत परिस्थितियों में देश के नागरिकों के साथ खड़ी है। अगर आतंकवादियों ने किसी धर्म का लबादा ओढ़ कर भी यह दुष्कृत किया है, तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए। उसके सरगना को जमींदोज करना चाहिए अगर सीमा पार की भूमिका प्रमाणित होती है तो सीमा पार जाकर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

युवा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्ण चन्द्र कायम ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन हुकूमत में बैठे लोगों की राजनीतिक जिम्मेवारी है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ें, जिससे जनता सुरक्षित रहे। वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए, आज यह साबित करने का समय है। सीमाओं और नागरिकों पर कुदृष्टि रखने वालों को लाल आंखें दिखायी जाए, कांग्रेस आपके साथ खड़ी रहेगी।

मौके पर कांग्रेस जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, सुभाष राम तुरी, जोसेफ केसरिया आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post