Musabani: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदिया उर्दू में बीडीओ ने किया मिनी साइंस लैब का उद्घाटन

- तीन प्रतिभागियों को किया सम्मानित


मुसाबनी: मुसाबनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादिया उर्दू में बुधवार को मिनी साइंस लैब का उद्घाटन मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के स्टेट हेड आफताब आलम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम, स्टेन कोडिनेटर शगुफ्ता समीम, एसएमसी अध्यक्ष यूनुस खान, शिक्षक नेता राजकुमार रोशन, मोहम्मद परवेज अंसारी, प्रदीप कुमार, मोहम्मद सरफराज आलम, रिजवाना परवीन, रेशमा खातून आदि उपस्थित थे।



स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम के पहल पर गैर सरकारी संगठन ए लिटरेसी इनीशिएटिव ग्रुप (ए एलआई जी) ने इस विद्यालय में मिनी साइंस लैब की स्थापना की है। संस्था द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों के 25 सरकारी स्कूलों में मिनी लैब की स्थापना किया गया है। शुभारंभ के मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल के बारे में बीडीओ को जानकारी दिया। बीडीओ अदिति गुप्ता ने साइंस लैब से जुड़ी प्रतियोगिता में शामिल कई प्रतिभागियों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच लड्डू का वितरण भी किया।



ए एल आई जी संस्था के स्टेट हेड आफताब आलम ने बताया कि मुसाबनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादिया उर्दू में प्रधानाध्यापक के अनुरोध पर बच्चों में वैज्ञानिक सोच को समृद्ध करने के लिए मिनी लैब स्थापित की गई है। जिसमें भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान विषय से संबंधित 90 प्रकार के वैज्ञानिक उपकरण रखे गए हैं। स्कूल प्रशासन अपने स्कूल में पहली बार लैब स्थापित होने से बहुत खुश है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post