झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन पश्चिमी सिंहभूम के कराटे कारों ने 11 पदको पर कब्जा जमाया
संतोष वर्मा
Chaibasaःचाईबासा- स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन खेल गांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडिय में किया जा रहा है यह कराटे चैंपियनशिप तीन दिनों तक चलेगी जिसमें दूसरे दिन सब जूनियर वर्ग 6 वर्ष से लेकर 11वर्ष तक के गर्ल्स एंव बॉयज कराटे कार विभिन्न जिलों से काता एवं कुमीते प्रतियोगिता में लगभग 300 गर्ल्स एवं बॉयज कराटे कारों ने भाग लिया ।झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम के 15 कराटे कारों ने दूसरे दिन झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 पदकों पर कब्जा जमाया जिसमें 5 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक शामिल है.कराटे प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा.सुप्रिया कुमारी 9 वर्ष बालिका काता वर्ग में स्वर्ण पदक एवं प्लस 35 केजी बालिका कुमीते वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.अमन तियू ने 10 वर्ष बालक काता वर्ग में रजत पदक एवं 10 वर्ष बालक - 40 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.समर सिंह कुंटिया 10 वर्ष बालक काता वर्ग में कांस्य पदक प्राप्तकिया एवं 10 वर्ष बालक + 45 केजी बालक कुमीते वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया.हर्ष कालुंडिया 10 वर्ष बालक कुमीते वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.रूबिन हेरेंज 10 वर्ष बालक + 45 केजी कुमीते वर्ग में कांस्यपदक प्राप्त किया.अंगद शर्मा - 40 केजी बालक कुमीते वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया
आर्या दीप कुदादा 11 वर्ष बालक - 30 केजी वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।