मजदूर दिवस पर चाईबासा पुलिस ने किया 53 यूनिट रक्तदान

 मजदूर दिवस पर चाईबासा पुलिस ने किया 53 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाने के लिए नहीं, बल्कि पुलिस समाज के सुख दुख का भी साथी और सहयोगी हैःएसपी


            पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर रक्तदान करते




संतोष वर्मा

 Chaibasa : मजदूर दिवस के मौके पर चाईबासा पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. चाईबासा के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर, डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों वे रक्तदान किया. शिविर में कुल 53 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान करने वालों में 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी.पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित करने का मकसद यह रहा कि आम लोगों को यह संदेश दिया जाये कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाने के लिए नहीं है. बल्कि पुलिस समाज के सुख दुख का भी साथी और सहयोगी है.रक्तदान शिविर में चाईबासा के एसपी ने कहा कि हम अपनी जरुरतों की बहुत सारी चीजों को तैयार कर सकते हैं. खरीद सकते हैं. बना सकते हैं. लेकिन खून का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन जरुरी है, ताकि गंभीर रूप से बीमार लोगों को समय पर खून उपलब्ध कराया जा सके.एसपी ने आगे कहा कि हम समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को भी प्राथमिकता देते है. रक्तदान एक महान कार्य है और इसमें भाग लेना हम सभी का कर्त्तव्य है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post