विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर प्रखंड में नहर जीर्णोद्धार एवं तालाब गहरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

 विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर प्रखंड में जिंतुगढ़ा में नहर जीर्णोद्धार एवं तालाब गहरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

जनहित कार्य के लिए क्षेत्र का विकास लगातार जारी है व ग्रामीणों को पेयजल समस्या और सिंचाई के लिए निराकरण हो सकेगाःसोनाराम सिंकु

ग्रामिणों नें किया विधायक सह बेटा भाई का स्वागत





संतोष वर्मा

Chaibasa: झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक सह  विधायक सोनाराम सिंकु ने पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जगन्नाथपुर प्रखण्ड के पंचायत- मालुका, ग्राम- जिंतुगाड़ा में भाग- 2 नहर जीर्णोद्धार एवं तालाब गहरीकरण कार्य का शिलान्यास किया.मौके पर विभागीय अधिकारी और ग्रामीण मुंडा सोमनाथ सिंकु  शामिल हुए, विधायक ने कहा जनहित कार्य के लिए क्षेत्र का विकास लगातार जारी है ग्रामीणों को पेयजल समस्या और सिंचाई के लिए निराकरण हो सकेगा.मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, जिंतुगाड़ा ग्रामीण मुंडा सोमनाथ सिंकु, छोटामहुलडीया मुखिया रीता हेस्सा, सेवा निवृत शिक्षक महेन्द्र सिंकु, दामोदर सिंकु, अर्जून सिंकु, सनातन सिंकु, विक्रम हेंब्रम, रेसों हेस्सा, कृष्णा सिंकु, सरफराज आलम, रोशन पान, रंजीत गगराई एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post