संतोष वर्मा
Chaibasa : भारत - पाकिस्तान सीमा में बढ़ते तनाव को देखते हुए झामुमो द्वारा 09 मई को झामुमो केन्द्रीय समिति की ओर से राज्य स्तर पर सभी जिलों में आयोजित धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। श्री लागुरी ने कहा कि देश की हालात को देखते हुए हम अपनी मांग को केंद्र सरकार के समक्ष नहीं रखा जा सकता है। इन्होंने कहा कि सीमा में जिस प्रकार से हालात बन रहे हैं उसे देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहने की भी जरूरत है।