चाईबासा: चाईबासा जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व संविधान बचाओ व जातीय जनगणना आभार यात्रा निकाली।इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड की प्रभारी सुश्री शशि सिंह, विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, प्रदेश महासचिव सह जिला सह-प्रभारी राकेश साहू उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष श्री बांकिरा के नेतृत्व में यह यात्रा कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहर के सदर अस्पताल,सदर थाना, पोस्ट अॉफिस चौक,कोर्ट मार्ग,जैन मार्केट चौक,जेल मार्ग होकर बस स्टैंड पर स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रतनलाल पेट्रोल पंप चौक होते हुए गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद पार्क चौक में यात्रा समापन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी ने संविधान को बचाने और जातीय जनगणना को लेकर जो आवाज उठाया वह आज देश भर में जन-जन की आवाज बन गया है।
प्रभारी शशि सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जातीय जनगणना तो करवाएं ही लेकिन उससे पहले झारखंड समेत अन्य आदिवासी राज्यों द्वारा सरना धर्म कोड की मांग जो वर्षों से हो रही उनको भी नजरंदाज न करें। अतः सरना धर्म कोड लागू करने के बाद ही जातीय जनगणना होनी चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त को लेकर कहा पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देना हर भारतीय को अच्छे से आता है और भारतीय सेना को इस कारवाई के लिए सभी भारतवासियों की ओर से हार्दिक बधाई देते हैं।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारत देश के लोगों को जाति, धर्म के आधार पर बांटने की सोच को नाकाम करते हुए राहुल गांधी जी ने संविधान बचाओ और जातीय जनगणना अभियान चलाकर सभी जाति धर्मों की आवाज को पूरी मजबूती के साथ देश भर उठाया और इस अभियान को जनता का अपार समर्थन भी मिला जिससे केंद्र सरकार को राहुल गांधी के सामने झुकना पड़ा और जातीय जनगणना करने का एलान करना पड़ा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया कार्डिनेटर अनुप्रिया सोय, प्रकाश महतो, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सन्नी संदीप देवगम, सलीम कुरैशी, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, ज्योती मुंडरी, जगन्नाथ प्रधान, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा, चाईबासा विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष नारांगा देवगम, चाईबासा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, जगन्नाथपुर विधानसभा महासचिव प्रवीण नाग, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, चाईबासा युवा नगर अध्यक्ष राहुल दास, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप, रवि कच्छप, युधिष्ठिर प्रधान, सुशील कुमार दास, प्रवीन लागुरी, अजय,अंशु, गोपाल, मोहन सहित सैकड़ों कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।