Ranchi/Saraikela: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और गुमला जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी


रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को बधाई दी है। दोनों अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" से सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में ऐसे अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित योजनाओं को पहुंचाते हैं। यह पुरस्कार आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए दिया गया है, जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड ने पूरे देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।"

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post