Adityapur: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में भव्य तकनीकी सम्मेलन 'तारूष 2.0 2k25' का आयोजन, श्रीनाथ विश्वविद्यालय इनोवेशन और समग्र विकास को समर्पित


आदित्यपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में 1 और 2 मई को आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल कॉन्क्लेव ‘तरुश 2.0 2k25’ का आयोजन अत्यंत उत्साह और सफलता के साथ हुआ। यह भव्य आयोजन तकनीकी उत्कृष्टता, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक संवाद का अद्वितीय संगम रहा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. (डॉ.) एन. एन. सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. दीपक शुक्ला, एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण, डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह के साथ अन्य प्रोफेसरों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


अपने प्रेरणादायी संबोधनों में सभी वक्ताओं ने शिक्षा और उद्योग के बीच व्यावहारिक सेतु निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों को नवाचार, कौशल विकास और तकनीकी दक्षता के लिए प्रोत्साहित किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कैपजेमिनी बेंगलुरु से शोविक बनर्जी, सीएसआईआर-एनएमएल के चीफ साइंटिस्ट डॉ. प्रेम कुमार, पश्चिम बंगाल से वेबसोल के सीनियर मैनेजर डॉ. अनुपम नंदी, ऑस्ट्रेलिया से सॉफ्टवेयर डेवलपर संदीप आनंद और मर्सिडीज बेंज यूएसए से कौशिक बोस जैसे अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। इस कॉन्क्लेव में टेक डिबेट, मॉडल प्रेजेंटेशन, फ्लेक्स प्रेजेंटेशन जैसी तकनीकी प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम के दूसरे दिन में टाटा पावर के स्टेशन हेड गौरव बवसे ने ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए, वहीं एसआरएमआईएसटी चेन्नई से डॉ. अरिजीत वर्धन रॉय ने डिजिटल क्रांति पर अपने विचार रखे। इसके पश्चात "असेंबल द जंबल" जैसी बौद्धिक गतिविधियों और टेक ड्रामा, कैराओके सिंगिंग, ग्रुप डांस जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और अधिक रोमांचक बना दिया।


प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें शुभम कुमार (श्रीनाथ यूनिवर्सिटी) ने बीआईएस द्वारा आयोजित स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टेक्निकल रील के लिए अल कबीर पॉलिटेकनिक के श्यामली कुमारी और कौशल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का समापन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। ‘तरुश 2.0 2k25’ ने यह सिद्ध कर दिया है कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास और नवाचार संस्कृति के पोषण के लिए भी पूर्णतः समर्पित है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post