कस्तूरबा गांधी व झारखंड बालिका विद्यालयों में नामांकन को लेकर उपायुक्त ने की जिला स्तरीय बैठक
संतोष वर्मा
Chaibasaःजिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में व डीडीसी संदीप कुमार मीणा और जिले के विधायकों के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, विद्यालय के वार्डन सहित अन्य की उपस्थिति में जिला अंतर्गत 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 3 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ष 2025-26 तहत विभिन्न कक्षाओं में रिक्ति के विरुद्ध नामांकन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई.
बैठक में सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री टोनी प्रेमराज टोप्पो के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को उक्त विद्यालयों में नामांकन हेतु अर्हता, आवेदन एवं इसके चयन से संबंधित पृथक-पृथक बिंदुओं से अवगत कराया गया. तत्पश्चात बैठक में उक्त आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में नामांकन करवाने के लिए प्रखंड चयन समिति द्वारा अनुशंसित सूची का समीक्षा कर आवेदन पात्रता संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में जिला अंतर्गत उक्त 18 आवासीय विद्यालयों में रिक्त स्थानों के विरुद्ध शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करवाना है.
इस हेतु जिला समाज कल्याण कार्यालय से भी समन्वय स्थापित कर उचित प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए. बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को समीक्षा के क्रम में ज्ञात आए त्रुटियों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए आगामी सप्ताह में चयन समिति का पुनः बैठक आयोजित कराने हेतु निर्देश दिया.