Jamshedpur: घाटशिला के बाराजुड़ी पंचायत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि


घाटशिला/सुनील कुमार साहू: घाटशिला प्रखण्ड के बड़ाजुड़ी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष मनसा राम मुर्मू की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में दिसोम गुरु बाबा स्व. शिबू सोरेन जी एवं घाटशिला के विधायक सह स्कूली शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पंचायत के तमाम ग्रामीणों ने दिवंगत आत्माओं को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया।

सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पंचायत अध्यक्ष मनसा राम मुर्मू, सचिव सनातन भकत, पंचायत मुखिया श्रीमती रायश्री समद, पंचायत समिति सदस्य छाया रानी साहू, मोनो समद, रायसेन सोरेन, सुशील मार्डी, सुनील सामाड, मनोज रवानी, अमर सिंह पुर्ती, सुनील कुमार मुर्मू, करण मार्डी, हीकिम हेमब्रम, लुगरु मुर्मू, राजा सोरेन, श्यामल साव, श्याम मुर्मू, वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पंचायतवासी मौजूद रहे।
सभा के अंत में दिवंगत नेताओं के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post