Musabani: पीएसपीएल स्टील प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा कंप्यूटर एवं प्रिंटर


फोटो: स्कूल प्रबंधन को कंप्यूटर और प्रिंटर सौंपते समाज सेवी अशोक अग्रवाल, कंप्यूटर व प्रिंटर के साथ खड़े स्कूल के बच्चे एवं अतिथि

मुसाबनी: गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए गम्हरिया स्टील कंपनी पीएसपीएल स्टील प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विमल जैन द्वारा सीएसआर के तहत विद्यालय प्रबंधन को एक कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर उपलब्ध कराया गया है। जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुंदन कुमार सिंह को कंप्यूटर एवं प्रिंटर प्रदान किया।

इस अवसर पर विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण ओझा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी पीतर चंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। 

अपने संबोधन में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में हुनरमंद बनने के लिए प्रेरित किया। समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वे बच्चों के लिए दो सेट कंप्यूटर विद्यालय को उपलब्ध कराएंगे ताकि सभी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान मिल सके।

कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान, हाई स्कूल के प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह, उप्राचार्य निराकार साहू, बिनोद लाल, सोमेश्वर झा, कृष्णा कुमार, निमाई मार्डी,बिष्णु पातर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post