चाईबासा में तीसरे व्यापारी पिंटु अग्रवाल के घर पर भी छापा : IT और GST की टीम तीनों ठिकानों पर लगातार कागजातों को खंगाल रही

 चाईबासा में तीसरे व्यापारी पिंटु अग्रवाल के घर पर भी छापा : IT और GST की टीम तीनों ठिकानों पर लगातार कागजातों को खंगाल रही


संतोष वर्मा 

चाईबासा : आईटी और जीएसटी की टीम अब चाईबासा में तीसरे व्यापारी पिंटू अग्रवाल के नीमडीह स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. इससे पूर्व शुक्रवार से लगातार अब तक व्यवसाई नितिन प्रकाश एवं पंकज चिरानिया के घर पर जांच कर रही है.बता दें कि पिंटू अग्रवाल झारखंड खैनी का पार्टनर और झारखंड खैनी का एजेंसी और बड़ा स्टॉकिस्ट है. झारखंड खैनी का कारोबार झारखंड, उड़ीसा ,बंगाल ,बिहार आदि राज्यों में फैला हुआ है. आईटी की जांच अब भी जारी है लेकिन जांच में क्या कुछ सामने आया है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. आईटी के अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं, ना ही किसी तरह की जानकारी साझा की जा रही है.बता दें कि आईटी और जीएसटी की टीम इससे पूर्व व्यवसाई नितिन प्रकाश एवं पंकज चिरानिया के आवास पर शुक्रवार से अब तक लगातार जांच कर रही है. टीम कई कागजातों को खंगाला रही है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post