जेसीसी जैंतगढ के सौजन्य से आयोजित बारहवां फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ संपन्न
विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है
वकार स्पॉटिंग को हरा चंपुआ एम जी एम स्पॉटिंग बना चैंपियन
चंपुआ एम जी एम स्पॉटिंग ने वकार स्पॉटिंग को 46 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया,जैंतगढ़ में विधायक का जनजातीय रीत रिवाज के साथ किया गया स्वागत
संतोष वर्मा
Chaibasaः जेसीसी जैंतगढ के सौजन्य से आयोजित बारहवां फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चंपुआ एम जी एम स्पॉटिंग ने वकार स्पॉटिंग को 46 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया।एम जी एम स्पॉटिंग चंपुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवरों में 86 रन बनाए।जवाबी पारी में वकार स्पॉटिंग की पूरी टीम 42 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।गोल्डी को मैंन ऑफ द मैच और राजा कुसुम को बेस्ट बैट्समैन सह मैंन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।चार दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया।मौलानगर क्रिकेट क्लब की टीम तीसरे और नोवा मुंडी इलेवन चौथे स्थान पर रही।फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के विधायक सोना रामझ सिंकु का भव्य स्वागत किया गया।आदिवासी रीत रिवाज के साथ स्वागत नृत्य और दामा दुलुम के साथ उनका स्वागत किया गया ।खेल प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की।इस अवसर पर श्री सिंकू ने कहा खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है।जैंत गढ़ को खेल का हब बनाया जाएगा।खेल से अनुशासन मिलती है।इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि भवानी पात्रा,दुग्धेश्वर प्रसाद शानू पोद्दार,फैयाज सरवर आदि उपस्थित थे।कार्यकर्म को सफल बनाने में जेसीसी के सचिव जाहिद नजमी,मो मुजाहिद,मो इकबाल, मो इंतखाब, अकमल, इंजमाम, आरिज, मरगूब, मास्टर मुजाहिद,मास्टर शमशेर आदि की भूमिका सराहनीय रही।मुख्य अतिथि के हाथों विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और कई प्रकार के आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
जैंतगढ़ में विधायक का जनजातीय रीत रिवाज के साथ किया गया स्वागत
Chaibasaः जेसीसी के सौजन्य से आयोजित बारहवां फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकु का भव्य स्वागत किया गया।जन जातीय रीत रिवाज से उनका स्वागत हुआ।जन जातीय स्वागत नृत्य और ढोल बजा, दामा दुलम के साथ उन्हें मंच तक लाया गया।इस अवसर पर जमकर आतिश बाजी की गई।जैंत गढ़ में उन्हें जे सी सी के सचिव जाहिद नजमी,जमीअत अहले हदीस के सचिव ज़किरुल्ला अशरी,उप सचिव हस्समूल हसन,समाज सेवी शानू पोद्दार,भवानी पात्रा,पूर्व सदर हबीबुल्लाह उमरी और जावेद वकार आदि सही सदस्यों और शुभ चिंतकों के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और गेंद को बल्ले से प्रहार कर फाइनल मैच का श्रीगणेश किया।