सदर प्रखंड की शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी को सेवानिवृत्ति पर संसाधन केंद्र की ओर से दी गई विदाई
संतोष वर्मा
Chaibasa:-सदर प्रखंड की शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी सेवानिवृत्ति पर संसाधन केंद्र की ओर से कार्यालय भवन में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मनोहरपुर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी शालिनी कंडुलना एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनाथ मिश्रा बतौर अतिथि उपस्थित थे। मौके पर शालिनी कंडुलना ने सेवानिवृत्त बीइइओ प्रमिला कुमारी का सेवाकाल का सराहना करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन में विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं संसाधन केंद्र ने शैक्षिक संबंधी कार्य अच्छे से निष्पादन किया। अतिथि ने कहा कि बीइइओ ने अपने अनुभव से शिक्षक शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी निभाने में अहम भूमिका निभाया। मौके पर बीपी़ओ प्रदीप कुमार,शकुंतला बानरा बीआरपी पूनम कुजूर,बसंत सिंकू,सीआरपी सुब्रत त्रिपाठी,निरुप चंद,प्रेम गिरि,ममता बानरा,नीलम सिन्हा,सोनाली सिन्हा,संजय देवगम लेखापाल नागेंद्र सिंह एवं एमआइएस कॉर्डिनेटर कुणाल गौतम,अखिलेश पाल,प्रतिमा कालुंडिया,उमेश सिन्हा, श्याम साहू आदि उपस्थित थे।