जी० सी० जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
संतोष वर्मा
Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले ज्ञानचंद जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी ने आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। कल रात हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं मधुसूदन महतो पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक बाँट दिए गए। वहीं अपराह्न तीन बजे से खेला जाने वाला मैच भी विकेट पूरी तरह न सूखने के कारण विलंब से प्रारंभ हुआ और दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 16-16 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारदा उच्च विद्यालय की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। उद्घाटक बल्लेबाज सिद्धार्थ चरण सिदु ने छः चौके एवं दो छक्के की सहायता से मात्र 52 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली जबकि टीम के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज विजय मुंडा ने एक चौका एवं दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए। आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर की ओर से अंश राज सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रेहान अहमद, राजेश कुमार गोप एवं दीपक गुप्ता को एक-एक सफलता हाथ लगी जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइडियल इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 12 ओवर में 49 रन पर सिमट गई। इस टीम की ओर से अस्मत ने दो चौके की सहायता से 12 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी की ओर से सिद्धार्थ चरण सिदु ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और मात्र आठ रन देकर चार विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाजों मे कामेश्वर महतो ने तीन रन देकर तीन विकेट तथा सागर एवं प्रिंस राज महतो ने एक-एक विकेट हासिल की। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शारदा उच्च विद्यालय के सिद्धार्थ चरण सिदु को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार मैच के अंपायर विमलेश नाग ने प्रदान की।