एस एन उच्च विधालय के स्कूल टॉपरों को किया गया सम्मानित
Chaibasa ः एस एन उच्च विधालय गुवा के 10 वीं और 12 वीं के स्कूल टॉपर छात्र- छात्राओं को एस एन उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजलक्ष्मी सिंकु ने प्रशस्ती पत्र और पदक से सम्मानित किया गया। विआरसी नोवामुन्डी एवं एसएन उच्च विधालय द्वारा आयोजित सम्मानित कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे। दशवी बॉर्ड में सम्मानित होनेवाले छात्र छात्राओं में प्रिया बोसा,सुहाना खातून और सपना मालवा एवं बारहवीं के रानो गुप्ता,रौशनी बिनानी और पंचमी राजवार को पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्कूल के प्रचार्या राजलक्ष्मी सिंकू ने बच्चों के कड़ी मेहनत और सु- शिक्षा के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को सफलता का कारण बताया। उन्होंने शिक्षा को लेकर आनेवाले वर्षों में और अच्छी परिणाम के लिए सभी शिक्षक और विधार्थियों में सामंजस्य बनाने और व्यवाहारिक ज्ञान को महत्व देने की बात कही। स्कूल के प्रवेश द्वार के बाहर सफल विधार्थियों के पोस्टर लगाकर अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा मिलने की वजह बताया गया।